दिल्ली : सिरसा का केजरीवाल पर निशाना, कहा- 'देश तोड़ने वालों से लेते हैं पैसा'
नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मंगलवार को जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश जानता है कि केजरीवाल देश तोड़ने वालों से पैसा लेते रहे हैं।